बिलासपुर. मस्तूरी विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के कार्यालय में शराबखोर सहायक शिक्षक जाम की चुस्की लेकर अपना दुखड़ा सुना रहा था। शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने वाले शिक्षक की हरकत पर आपजेक्शन करने के बजाए कक्ष में बैठी महिला प्रधान पाठक चुपचाप अपना काम करते नजर आई। मामला पचपेडी थाना क्षेत्र के मचहा का है। मस्तूरी ब्लाक के मचहा प्राथमिक शाला में शिक्षक जिस तरह से पैग बना कर पी रहा था इससे तो यही लगता है कि स्कूल की प्रधान पाठक का अपने स्टाफ नियंत्रण नहीं है।