02 सड़क हादसों में 02 की मौत
डूंगरपुर. जिले के चौरासी व रामसागड़ा थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे होने से दो जनों की मौत व एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए।
चौरासी थाना क्षेत्र के पगारा गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गई एवं पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। चौरासी थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि बोखरेड निवासी राकेश पुत्र धुलजी कटारा अपनी पत्नी मरियम के साथ बाइक पर अपने ससुराल बेड़ा जा रहा था। रास्ते में पगारा गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोग इक्ठा हो गए। हादसे में राकेश और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। गंभीर घायल राकेश को प्राथमिक इलाज के बाद गुजरात रेफर किया गया। वहीं, पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही राकेश की मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। यहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से युवक की मौत
रामसागड़ा थानाधिकारी मणीलाल मीणा ने बताया कि माड़ा निवासी बंशीलाल पुत्र थावरा डामोर रविवार शाम को मोटर साइकिल लेकर गामड़ी आहड़ा जा रहा था। रास्ते में खराड़ी बस्ती के समीप सामने से एक तेज गति से कार आई और मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बंशीलाल गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को जिला मुर्दाघर रखवाया। पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक के पिता थावरा की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को
सुपुर्द किया।