नई दिल्ली: GoPro ने भारत में GoPro Hero 8 Black Action Camera लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 36,500 रुपये रखी गयी है। ग्राहक इस कैमरे की प्री-बुकिंग GoPro.com से कर सकते हैं। इसमें 1.9 इंच की एक्सटर्नल फोल्डेबल डिस्प्ले है और लाइट मोड की मदद से कैमरे को 10 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आज से 15 साल पहले GoPro कैमरा को लॉन्च किया गया था। यह भारत समेत दुनियाभर में काफी पॉप्युलर डिवाइस है।