नई दिल्ली: Mi Air Purifier 3 भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी सेल कल यानी 7 नवबंर से शुरू होगी। शाओमी ने पिछले महीने ही Mi Air Purifier 2C को लॉन्च किया था। मी एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और Mi.Com से खरीद सकते हैं। बता दें भारत में मी एयर प्यूरीफायर 2सी की कीमत 6,499 रुपये है। मी एयर प्यूरीफायर 3 को व्हाइट कलर में पेश किया गया है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम है। इसमें प्राइमरी फिल्टर, HEPA Class 13 फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर शामिल है। ये 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे के क्लियर एयर डिलीवरी रेट के साथ आता है। इसे Mi Home App से कनेक्ट कर सकते है। ये गूगल असिस्टेंट और Amazon Alexa को सपोर्ट करता है।