6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशिफल

Aaj Ka Panchang 9 May 2025 : पंचांग में देखें आज के शुभ मुहूर्त, तिथि, श्रेष्ठ चौघड़िए Shubh Muhurat

Aaj Ka Panchang 9 May 2025 : पंचांग में देखें आज के शुभ मुहूर्त, तिथि, श्रेष्ठ चौघड़िए Shubh Muhurat

Google source verification

Aaj Ka Panchang 9 May 2025
शुक्रवार, 9 मई, 2025
विक्रम संवत् 2082
संवत्सर नाम – सिद्धार्थ
शाके संवत् – 1947
हिजरी सन् – 1446
मु. मास – 10 जिकाद
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल
श्रेष्ठ चौघड़िये – आज चर, लाभ, अमृत के चौघड़िये क्रमशः सूर्योदय से 10.44 तक रहेंगे. शुभ का चौघड़िया 12.23 से 2.02 तक रहेगा. चर का चौघड़िया 5.20 से सूर्यास्त तक रहेगा. इन चौघड़ियों में शुभ कार्य प्रारम्भ किए जा सकते हैं।
तिथि – द्वादशी तिथि दिन 2.57 तक तदुपरान्त त्रयोदशी तिथि होगी।
दिशा शूल – आज पश्चिम दिशा में दिशा शूल रहेगा । इसलिए आज पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
राहु काल वेला – (मध्यमान से) दिन 10.30 से 12.00 तक
नक्षत्र – हस्त नक्षत्र रात्रि 12.09 तक तदुपरान्त चित्रा नक्षत्र होगा।
योग – वज्र योग रात्रि 2.58 तक तदुपरान्त सिद्धि योग रहेगा।
करण – बालव करण दिन 2.57 तक तदुपरान्त कौलव करण रहेगा।
विशिष्ट योग – रवियोग रात 12-09 से प्रारम्भ
व्रत / दिवस विशेष – प्रदोष व्रत, गोपाल कृष्ण गोखले जयंती, श्री टैगोर जयंती (बंगाल में),
चन्द्रमा – आज सम्पूर्ण दिन रात कन्या राशि में रहेगा।
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज जन्म लेने वाले बच्चों की कन्या राशि होगी । आज रात्रि 12.09 तक हस्त नक्षत्र रहेगा तदुपरान्त चित्रा नक्षत्र होगा। आज जन्मे बच्चों का रजत पाद होगा। आज जन्म लेने वाले बच्चों के प्रथम नामाक्षर ष, ण ठ, पे पर रखे जा सकते हैं। कन्या राशि का स्वामी बुध होता हैं। ये लोग अकाउंटेंट, बैंकिंग, ट्रेडिंग, अध्यापन और ज्योतिष का काम करना पसंद करते हैं और अच्छे लेखक भी होते हैं। इनकी वाणी व वाक् शक्ति में कुशलता होती हैं। ये कोमल स्वभाव के होते हैं। संगीत, कला-साहित्य, प्रियभाषी, अध्यापन, लेखन, क्रय-विक्रय में कुशल होते हैं।
पंडित मुकेश भारद्वाज, ज्योतिर्विद व वास्तुविद्

Aaj Ka Panchang 9 May 2025