18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

सीजी बोर्ड : टॉप टेन विद्यार्थियों को फिर कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड

सीजी बोर्ड : टॉप टेन विद्यार्थियों को फिर कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड-10वीं में जशपुर के राहुल और 12वीं में रायगढ़ की विधि टॉपरसीएम ने अव्वल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं10 की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और 12वीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

Google source verification

रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। बता दें कि दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 10वीं में जशपुर के राहुल यादव और 12वीं में रायगढ़ की विधि भोंसले टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुन: मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।