रायपुर. संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, संसद में जब अविश्वास प्रस्ताव जब मणिपुर था, 97 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के बारे में चर्चा नहीं किए। बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी सवा 2 घंटा तक भाषण देते रहे। हंसते रहे, खिल्ली उड़ाते रहे। लेकिन मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।