रायपुर .भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम ने कांग्रेस सरकार पर आदिवासी नेताओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी नेताओं को झुनझुना थमाने का काम किया गया है। विकास मरकाम ने कहा कि मोहन मरकाम को अपमानजनक ढंग से अध्यक्ष पद से हटाए और संतुष्ट करने के लिए उन्हें मंत्री बना दिया गया। लेकिन उन्हें उनके मनचाहे मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग नही दिया गया। सबसे अपमानजनक स्थिति तो प्रेमसाय सिंह टेकाम की हुई उन्हें मंत्री पद छीन लिया गया और सिर्फ कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया उस पर तुर्रा यह कि उनके हटते हैं स्कूल शिक्षा में ट्रांसफर के मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए ताकि वे बगावती तेवर ना अपना सके।