रायपुर . कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती दी थी कि वह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़े। कांग्रेस का चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। इसके जवाब में पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सैलजा और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले कहा है कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और किसी को चेहरा नहीं घोषित करेगी। इसलिए मेरा कांग्रेस को सुझाव है कि वह पहले अपना चेहरा तय कर ले फिर चुनाव में उतरे। कांग्रेस की मौजूदा गतिविधियों से लग रहा है कि वह चुनावों से पहले घबराई हुई है।