रायपुर . छत्तीसगढ़ में लगातार श्वष्ठ की छापेमार कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है। इसका इसका दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी और केंद्र में बैठी सरकार कर रही है। इसका ताजा उदाहरण और सबूत यही है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कल ही सरगुजा में कहा कि आगे देखते जाइए 2 महीने में और क्या-क्या होता है? सीएम ने श्वष्ठ पर ऑनलाइन एप के मामले में सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि ये लोग एक विभाग में जाते हैं, फिर दूसरे विभाग में जाते हैं और फिर वहां कुछ नहीं मिलने पर तीसरे विभाग में चले जाते हैं,वहां भी इन्हे कुछ नहीं मिलता।