रायपुर . उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्य का किस्सा सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी लगातार ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं। कोरबा में मजदूर युवक ने पत्नी के शिक्षक बनने के बाद उसे छोडकऱ अन्य पुरुष के साथ रहने के आरोप लगाकर कल ही शिकायत की थी। वहीं अब बिलासपुर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जिसमें युवक ने अपनी प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 4 सालों से युवती से उसका प्रेम- प्रसंग था। वह उसे शॉपिंग भी करवाता था। पर आरक्षक की नौकरी लगने के बाद उसकी प्रेमिका ने उससे दूरी बना ली और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। एसपी से शिकायत कर युवक ने न्याय की मांग की है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है।