8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

आईएएस रानू साहू 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर

आईएएस रानू साहू 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर कोल स्कैम मामला : ईडी 4 अगस्त को कोर्ट में करेगी पेश

Google source verification

रायपुर . कोयला घोटला में गिरफ्तार की गई आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब 4 अगस्त को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने पूछताछ करने के बाद मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में शाम 4 बजे पेश किया। इस दौरान ईडी की ओर से 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजने का आवेदन पेश किया गया। साथ ही न्यायाधीश को बताया कि उनकी पूछताछ पूरी हो चुकी है। इसलिए रानू साहू को जेल भेज दिया जाए। बचाव पक्ष ने अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार को केवल एक डायरी में आरएस लिखा होने के कारण गिरफ्तार कर 3 दिन पूछताछ की गई। जबकि जनवरी 2023 के बाद से उन्हें कोई समंस तक जारी नहीं किया गया। इसके बाद अचानक ही उनके शासकीय आवास में छापा मारा गया। इस दौरान तलाशी में कोल स्कैम और उससे संबंधित कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।