रायपुर . प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि अब चुनाव का समय है, उसी में जुटना है। इस्तीफा लिये जाने के सवाल पर टेकाम ने कहा कि किसी को मंत्री बनाना है और इस्तीफा लेना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। कौन-कौन मंत्री बनने वाले है और किस-किस से और इस्तीफा लिया जाना है, यह पूछे जाने पर टेकाम ने कहा कि यह सभी अधिकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है।