रायपुर . मनेन्द्रगढ़ जिला अस्पताल में लापरवाही से मरीज की मौत के बाद पूरे शहर में लोग आक्रोशित हो गए। अस्पताल में आधी रात में भीड़ जुटी गई और जमकर हुआ हंगामा हुआ। आक्रोशित भीड़ ने प्रभारी सीएमएचओ की बीच सडक़ पर पिटाई कर दी। सीएमएचओ भाग कर थाने में घुस गए। इसके बाद भीड़ ने थाने को घेर लिया। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पंहुचे। थाने के गेट में ताला लगाकर सीएमएचओ को सुरक्षा दी गई और अधिकारियों ने लोगों को समझाइस दी।