रायपुर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रायगढ़ में प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ झूठ बोलने आते हैं। पीएम जितने भी प्रदेश सरकार आरोप लगाए है उनका सच्चाई से दूर-दूर तक वास्ता नहीं हैं। रायगढ़ उनकी सरकार ने अडानी को कोयला खदान देकर उपकृत किया है। आरोप छत्तीसगढ़ सरकार पर लगा रहे हैं। न्याय योजरा, गोठान और जिनती भी प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं उनसे लोगों को भरपूर मदद मिल रही है। हकीकत अगामी विधानसभा चुनावों के परिणाम से सामने आ जाएगा।