बिलासपुर. वल्र्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर पत्रिका द्वारा आयोजित अवेयरनेस कार्यक्रम से पूज्य सिंधी पंचायत और निशुल्क योग केंद्र भी जुड़े। देवरीखुर्द सामुदायिक भवन में ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से बचने के लिए योग अभ्यास कराया गया। इस दौरान योगाचार्य विवेक ने बताया कि हम अपने लिए सही खाने, समय पर नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट का रास्ता बनाएं तो आजीवन किसी भी तरह की समस्या से दूर रह सकते हैं। इस अवसर पर लोगों ने ब्रेन ट्यूमर या अन्य किसी भी प्रकार के ट्यूमर न हों इसके लिए इंटीग्रेटेड योग का अभ्यास किया। शहरवासियों ने पत्रिका के इस इस पहल की जमकर सराहना की।
बड़ी संख्या में जुड़े शहरवासी
बिलासपुर पत्रिका द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में बलवान सिंह, जयंतीलाल,विलास उपासनी ,डॉ.आरके बनर्जी, यशवंत सिंह राजपूत, वासुदेव लिव कांटे, जाली दत्ता ,अंकुर दत्ता, अनीता देवानी, सुनीता भगवानी, पायल चंदानी ,काजल भागवाणी, इंद्रजीत सिंह सोहेल, लक्ष्मी नारायण साहू ,विजय शंकर सिंह प्रबल राय, मोहित लाल बुनकर ,रमेश मेघानी, भागवत गोस्वामी ,आनंद देसर राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।