22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

छात्रावास में पदस्थ कर्मचारी को मंडल संयोजक कार्यालय में करा रहा काम

छात्रावास हो रहा है प्रभावित

Google source verification

रायगढ़। पोस्ट मैट्रिक एसटी बालक छात्रावास में पदस्थ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को मंडल संयोजक अनाधिकृत रूप से कार्यालय में काम करा रहा है, जिसके कारण छात्रावास की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मंडल संयोजक के इस रवैयये को लेकर अन्य कर्मचारियों में नाराजगी है और इसकी शिकायत अब सामने आ रही है।
जिले में संचालित छात्रावास, आश्रम में आदिवासी विकास विभाग द्वारा चतुर्थ वर्ग के तीन कर्मचारी को नियुक्त किया जाता है जिसमें से एक को रसोईया का काम कराया जाता है तो शेष दो कर्मचारियों को चौकीदारी व अन्य कार्य कराया जाता है, लैलूंगा पोस्ट मैट्रिक एसटी बालक छात्रावास में भी विभाग के अधिकारियों की जानकारी के अनुसार तीन लोगों को पदस्थ किया गया है, लेकिन यहां पदस्थ एक कर्मचारी अतुल को लैलूंगा के मंडल संयोजक पिछले लंबे समय से कार्यालय में काम करा रहा है। जिसके कारण उक्त छात्रावास में व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। दो कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इस व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है। इस मामले को लेकर जब संबंधित कर्मचारी से फोन पर चर्चा की गई तो उसने बताया कि उसकी नियुक्ति छात्रावास में है, लेकिन मंडल संयोजक के आदेश पर वह कार्यालय व अन्य काम करता है, वहीं इस मामले को लेकर मंडल संयोजक से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाईल पर संपर्क नहीं हो पाने के कारण चर्चा नहीं हो पाई।
उच्च अधिकारियों को रखा अंधेरे में
छात्रावास में पदस्थ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को कार्यालयीन व अन्य कार्य लेने के संबंध में अब तक न तो उच्च अधिकारियों से किसी प्रकार की अनुमति ली गई है, न ही इसकी कोई सूचना मंडल संयोजक द्वारा विभाग को दी गई है। कुलमिलाकर देखा जाए तो उच्च अधिकारियों को अंधेरे में रखकर लैलूंगा मंडल संयोजक काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
पहले भी विवादों में घिरे
लैलूंगा में पदस्थ मंडल संयोजक धर्मेद्र बैस कुछ वर्ष पूर्व काफी विवादों में घिरे थे, छात्रावास के छात्रों ने कई गंभीर आरोप लगाया था। जिसमें जांच भी हुई थी। अब एक बार फिर से उक्त मंडल संयोजक नए आरोप से घिरने लगा है।