रायपुर . 24 से 26 फरवरी तक होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर स्थित मेला स्थल सज धज कर तैयार हो रहा है। इस अधिवेशन में देश भर से करीब 15 हजार कांगेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों पर है। वरिष्ठ नेता लगातार तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। उत्तरप्रदेश ,केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली से नेताओं का रायपुर आगमन शुरू हो गया है।