23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

वादाखिलाफी पर संविदाकर्मियों की हड़ताल शुरू

वादाखिलाफी पर संविदाकर्मियों की हड़ताल शुरू

Google source verification

रायपुर . राजधानी में बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर प्रदेश भर के संविदा कर्मियों ने 5 दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में की जा रही है। हड़ताल पर 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि पहले दिन दंतेवाड़ा जिले के संविदा कर्मचारियों ने कोल्हू का बैल बनकर प्रदर्शन किया। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि कांग्रेस ने चुनावी जन घोषणापत्र संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। इसके बाद भी अब तक मांग पूरी नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है और वो हड़ताल कर रहे हैं। महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा व अशोक कुर्रे ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर बोले थे, इस साल किसान का किया है, अगले साल अनियमित कर्मचारियों की मांग पूरा करेंगे, लेकिन वो साल अभी तक नहीं आया है। वहीं संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नही हुई है।