रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए लेकिन एक बार भी मणिपुर हिंसा पर एक बार नहीं बोले। जबकि वहां हालात बहुत खराब है। तीन महीने से वहां लोग झेल रहा है। बच्चों स्कूल नहीं जा रहे हैं। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधे से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित है। आधे प्रकरण सरकार के पास प्रक्रियाधीन है। रमन सिंह 15 साल रहे एक भी जाति प्रमाणित नहीं कर पाए। हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।