रायपुर . धमतरी जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उस समय सभी सदस्यों की सांसें थम गई, जब सदस्य खूबलाल ध्रुव ने मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगाने का प्रयास किया। सदस्यों ने किसी तरह उसके हाथ से माचिस की तीली को छीन लिया। पुलिस भी सूचना पाकर वहां पहुंच गई और सदस्य को अपनी हिरासत में ले लिया। उसका कहना है कि 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। उपेक्षा के चलते वह अपने क्षेत्र के विकास नहीं कर पा रहा। दूसरी ओर सदन में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सदस्य जिपं खूबलाल ध्रुव ने कहा कि जनता ने मुझे बड़े विश्वास के साथ चुना है, लेकिन मेरे साथ जिला पंचायत में सत्तारूढ़ समिति की ओर से वित्त आयोग की राशि के वितरण के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। मैने यह कदम अपनी उपेक्षा से दुखी होकर उठाया। वहीं टीआई रूद्री सन्नी दुबे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह मिट़्टी तेल लेकर कैसे पहुंचा। किसी ने उसे उकसाया तो नहीं। डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है।