जयपुर। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा की उष्ट्र संरक्षण योजना राज्य पशु ऊंट के संवर्धन के लिए राज्य सरकार ने एक बेहतर योजना लागू की है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री गहलोत ने अन्य वर्गों के साथ पशुपालकों एवं किसानों को प्राथमिकता दी है। इसी के तहत ऊंटों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए उष्ट्र संरक्षण योजना की घोषणा पिछले बजट में की थी। जिसके तहत ऊंट प्रजनन को प्रोत्साहित करने के लिए टोडियों के जन्म के अवसर पर 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में दी जाएगी।
कटारिया पंत कृषि भवन में गुरुवार को उष्ट्र संरक्षण योजना के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश चोपड़ा के निर्देशन में विकसित वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। वहीं विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने योजना एवं वेब एप्लीकेशन के विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।