अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कांग्रेस असमंजस में है। 360 हटाने के बाद बुलाई बैठक में भी कांग्रेस नेताओं में बहस हुई। जम्मू कश्मीर के बंटवारे की प्रक्रिया को गलत ठहराने की पार्टी लाइन तय होने के बाद कांग्रेस में घमासान जारी है। अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस में विरोध लगातार बढ़ा है। कांग्रेस के तमाम नेता सहज रूप से 370 के विरोध को स्वीकारने को तैयार नहीं। कांग्रेस ने 10 अगस्त को कार्य समिति की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि ऐसे अध्यक्ष का चयन होना चाहिए जो सहमति बनाकर चले। नए अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी में चुनाव प्रक्रिया अपनाने पर सिंघवी ने जोर दिया। सिंघवी बोले इस चयन में अब जरा भी देर नहीं होनी चाहिए