पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की भाजपा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. गहलोत ने ने अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि शाह आ रहे हैं तो जनता को बताएं कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा. उस परिवार के साथ जो हुआ, उसके बाद जो चुप्पी रही, वह सवालों के घेरे में है. गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई है.