सबसे बुरी स्थिति पृथ्वीराज नगर उत्तर की कॉलोनियों की है। 19 करोड़ रुपए से अधिक जेडीए ने स्वीकृत कर दिए, लेकिन सड़कों की मरम्मत का काम जोन के इंजीनियर शुरू नहीं कर पाए। अब शिकायत आने पर आज-कल में काम करवाने की बात कहकर मामले का टालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति यह है कि शिकायत के 24 घंटे बाद भी ग्रेवल तक नहीं डाली जा रही है। जबकि, सड़क पर आधा फीट के कई जगह गड्ढे तक हो गए हैं। जलभराव से लोग परेशान -पृथ्वीराज नगर कॉलोनी में हाल ही जलदाय विभाग ने पानी की लाइन मिलाने का काम किया है। ऐसे में मुख्य सड़क को खोद दिया। बारिश में कुछ जगह तो गड्ढे तक हो गए। -धावास रोड पर पिछले सात दिन से पानी भरा हुआ है। लोगों का निकलना मुश्किल है। फिर भी जिम्मेदार विभाग और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम भेजी थी। शुक्रवार सुबह तक निकायतों को दूर कर देंगे। जलदाय विभाग की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। -कैलाश बैरवा, एक्सईएन, जेडीए