Bisalpur Dam Update जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध में पिछले 12 दिन से नॉन स्टॉप पानी की आवक बनी हुई है। पिछले 12 दिन में 12 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। सिंचाई विभाग के अनुसार बीसलपुर बांध में जून माह में इतना पानी आ गया है कि जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों में दस दिन पानी की सप्लाई की जा सकती है। 16 जून को बांध का जलस्तर जहां 312.45 आरएल मीटर था वहीं 27 जून को यह जल स्तर बढ़कर 312.57 आरएल मीटर तक पहुँच गया है। बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वर्तमान में यह बांध करीब तीन मीटर खाली है। क्षेत्र में सीजन की अब तक कुल 190 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं बात की जाए बीसलपुर के जलभराव में सहायक नदी त्रिवेणी की तो राजसमंद, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद इसका गेज एक ही दिन में 3.50 आरएल मीटर पर पहुंच गया था लेकिन बारिश की गति कम पड़ जाने के कारण गेज फिर घटने लगा है। त्रिवेणी का गेज गुरूवार को 40 सेंटीमीटर घटकर 1.90 मीटर रह गया। बीसलपुर बांध निर्माण से लेकर अब तक सात बार पूर्ण रूप से भर चुका है। पहली बार वर्ष 2004 में यह लबालब हुआ था, और पिछली बार 6 सितंबर 2024 को यह छलका था।
Bisalpur Dam Update