जयपुर।
स्थानीय निकायों ( rajasthan Local body election 2019 ) को लेकर कांग्रेस ने आज अपना मेनीफेस्टो ( Congress manifesto ) जारी किया। मेनिफेस्टो में सबस अहम घोषणा पट्टों को लेकर की गई है। शहरी क्षेत्रों में अनुमोदित योजनाओं में सरकार पट्टे देगी। इसके अलावा स्टेट ग्रांट एक्ट और कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के पट्टे मास्टरप्लान के अनुरूप जारी किए जाएंगे। मेनिफेस्टो में नीलामी प्रक्रिया को सरल करने के साथ- साथ नीलामी प्रारंभ करने की आरक्षित दरों को घटाने की भी घोषणा की गई है।
मेनिफेस्टो की प्रमुख बातें
शहरी क्षेत्रों में अनुमोदित आवासीय योजनाओं में मिलेंगे पट्टे
स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत मिलेंगे पट्टे
कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के पट्टे मास्टरप्लान के अनुरूप होंगे जारी
निकायों में नीलामी की बोली प्रारंभ करने की आरक्षित दरों को घटाया जाएगा
अपंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए भूखंडों का नियमितिकरण
भवन मानचित्र अनुमोदन प्रक्रिया का सरलीकरण
शहरी विकास केंद्र का गठन
42 शहरों में तीन वर्षों में 5 हजार करोड़ रुपए के काम
भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा