21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

क्रिकेट विश्व कप-2019

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हुए विश्व कप मुकाबलों में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमी-फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में ओपनर मार्टिन गुप्टिल को कप्तान कोहली के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।

Google source verification

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हुए विश्व कप मुकाबलों में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमी-फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में ओपनर मार्टिन गुप्टिल को कप्तान कोहली के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। आपको बता दें कि इस मुकाबले में सबसे खास बात दोनों टीमों के कप्तान हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे। वहीं, केन विलियम्सन भी इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे। भारत ने अंडर-19 विश्व कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस बार के विश्व कप में विराट कोहली 2008 के अपने रिकॉर्ड को दोहराना चाह रहे हैं तो विलियम्सन अपना रिकॉर्ड सुधारने के प्रयास में हैं। आइए चलते हैं हमारे विशेष सैग्मेंट किसमें कितना दम की ओर, जहां अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर प्रभात गोस्वामी से होगी खास बातचीत