जयपुर. देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत बुजुर्गों को देशभर के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जा रहे हैं। इस कड़ी में कोलकाता के गंगासागर दर्शनों के लिए बीकानेर से ट्रेन रवाना होकर रविवार शाम जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से 400 से अधिक बुजुर्ग ट्रेन में सवार हुए। इससे पहले ट्रेन में बीकानेर से 400 से अधिक बुजुर्ग रवाना हुए थे। जयपुर से 280, भरतपुर से 120 बुजुर्ग रवाना हुए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल दिखा। ढोल नगाड़ों की थाप के बीच तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले वरिष्ठ जनों का देवस्थान विभाग और यात्रियों के परिजनों की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। रवानगी से पहले बीकानेर में आपदा प्रबंधन मंत्री गोेविंद राम मेघवाल सहित सभी अतिथियों ने पूजा की और सभी को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।
पत्रिका की खबर के बाद मंत्री ने ली बैठक
गौरतलब है कि पत्रिका के 22 जून के अंक में रामेश्वरम के लिए जयपुर से सीएम के निर्देशन में रवाना हुई स्पेशल ट्रेन में बुजुर्गों को समय से खाना नहीं मिलने, शौचालय की सफाई सही नहीं होने से बुजुर्गों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। शीर्षक सुबह का खाना शाम को, शौचालय गंदे की खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय मंत्री शकुंतला रावत ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। बुजुर्गों को परेशानी न हो इसके लिए तुरंत दिशानिर्देश और व्यवस्थाओं में बदलाव की समीक्षा की। रावत ने कहा कि अथक प्रयास से यह नई ट्रेन मिली है। आगे भी इसी तरह की ट्रेन की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में गर्म खाना बनाने के लिए अत्याधुनिक खास मशीन लगाई है। इसके साथ ही हर जगह चार्जिंग की व्यवस्था, पूजा घर बनाया है।
अत्याधुनिक पेंट्री कार से समय पर चाय, नाश्ता, भोजन ताजा मिल सकेगा। बुजुर्ग तुरंत यहां से खाना ले सकेंगे। इससे पहले खाना बाहर से मंगवाया जाता था। अब ट्रेन के अंदर ही खाना उपलब्ध होगा। ट्रेन 27 जून को गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। एक जुलाई को पुनः ट्रेन पहुंचेगी। तीर्थ यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने सहित सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। बुजुर्ग यात्रियों ने कहा कि इस बार मन मांगे मुराद पूरी हो गई। यात्रा की जाने की खुशी है। बीते साल से इंतजार था इस बार यात्रा करने का मौका मिला है। रावत ने बताया कि इंडक्शन, जनरेटर कार की उचित व्यवस्था रहेगी। विशेष उपकरण इसमें लगाए गए हैं।
वर्जन..
सीएम ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा योजना के रूप में बड़ी सौगात दी है। इस बार दोगुना यात्री तीर्थ पर जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों काे परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। अत्याधुनिक तकनीक युक्त ट्रेन से बुजुर्गों को रवाना किया है। इसमें यात्रियों के लिए खाना बन सकेगा। इसके साथ ही नाश्ते, चाय और पानी भी समय से मिलेेगा। ट्रेन में एक मंदिर तैयार करवाया है। इसके अलावा नहाने की व्यवस्था भी की गई है।
-शकुंतला रावत, मंत्री, देवस्थान विभाग