जयपुर। पंचायती राज विभाग के अभियंता शनिवार को पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना से मिले। अभियंताओं ने मंत्री मीना के सामने पदोन्नति सहित 18 मांगें रखी। अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के अभियंताओं के सामने कई परेशानियां आ रहीं है। पिछले दो साल से विभाग में डीपीसी नहीं हुई है। जिसकी वजह से पदोन्नति अटकी हुई है। इसके अलावा जेईएन की भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर मंत्री मीना को बताया गया। जिस पर मंत्री रमेश मीना ने आश्वासन दिया कि दिसंबर तक पदोन्नति करने का प्रयास किया जाएगा।