राजधानी जयपुर में गंगापोल स्थित सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर हुए विवाद के बाद स्कूल का नजारा बदल गया है। यहां स्कूल की छात्राएं गणवेश में नजर आई। साथ ही विद्यालय में माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। इस विद्यालय में सोमवार को हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य के जय श्री राम के नारों और हिजाब को लेकर मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया था। जिसके बाद शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने साफ निर्देश दिए थे कि ड्रेस कोड का पालन करना ही पड़ेगा।