देहरादून। आखिरकार सप्ताह भर के इंतजार के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन पांच सौ श्रद्धालु हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे। पिछले दिनों उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ तक उड़ानों के संचालन के लिए कंपनियों का चयन करने के साथ ही किराये की दरें भी तय कर दी थीं। इसके बाद हेलीपैड के निरीक्षण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आग्रह किया गया था। हेली सेवाओं के सहायक नोडल अधिकारी केएस पंवार ने बताया कि डीजीसीए की अनुमति के बाद उड़ानें शुरू कर दी हैं। फिलहाल पांच कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि कुल नौ कंपनियों का चयन किया गया है। उम्मीद है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अन्य चार कंपनियां भी जल्द सेवा शुरू कर देंगी।