देखें वीडियो: जयपुर के ‘जॉनी एंड टॉनी’ को मिला अवॉर्ड
जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा को सोशल स्क्वायर्ड अवॉर्ड मिला है। वेंट्रिलोक्विस्ट अपने होठों को हिलाए बिना कठपुतली के जरिए बोले जाने की तरह दिखाकर लोगों का मनोरंजन करता है।
राहुल इंडस्ट्री में जॉनी एंड टॉनी के नाम से पहचान रखते है। इनके साथ एक पपेट होता है, जिसके साथ ये परफॉर्म करते है। राहुल ने बताया कि वेंट्रिलोक्विस्ट एक अलग तरह की आर्ट है, जो लोगों को जादू की तरह लगता है।