जयपुर। श्रीगंगानगर के टिब्बी क्षेत्र के गांव सूरेवाला स्थित पुलिस चौकी में गुरुवार को जमीन के ठेके के रुपए के विवाद की दो पक्षों की पुलिस की मध्यस्थता में चल रही पंचायती के दौरान एक व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गई। इस मामले में ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ पुलिस चौकी के समक्ष धरना शुरू किया। यह धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे पूर्व गुरुवार की पूरी रात चौकी के समक्ष धरना देकर बिताई गई। गुरुवार देर रात अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी।
ग्रामीण मृतक लालचंद के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, एक आश्रित को सरकारी नौकरी, दोषी कांस्टेबल व तीन ग्रामीणों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस चौकी में पंचायती के दौरान सहारणी निवासी लालचंद पुत्र रावताराम की हृदयाघात से मौत हो गई। इस पर टिब्बी पुलिस ने सहारणी के पूर्व सरपंच हसंराज के आरोपों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मृतक के शव के साथ धरने पर बैठे हुए हैं।