जयपुर।
जयपुर शहर में जलदाय इंजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से कम गहराई पर बिछाई जा रही पाइप लाइनों की हकीकत सामने आ रही है। मंगलवार को जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में आरा मशीन क्षेत्र में जमीन में एक फुट से भी कम गहराई में बिछाई गई पाइप लाइन धमाके के साथ फट गई और लाइन से निकला पानी का फव्वारा तीन मंजिला मकान से भी उपर पहुंच गया। जलदाय इंजीनियरों को स्थानीय निवासियों ने सूचना दी। एक घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ठेकेदार को कम गहराई पर लाइन बिछाने से रोका था लेकिन उसने लोगों को धमका दिया।