19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जनता बोली: सरकार के यहां हो रही सफाई, हमारी कॉलोनियों में बुरा हाल

कहने को तो राज्य के सबसे वीवीआइपी इलाके में रहते हैं। हमारे घर के पास राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बंगले हैं। लेकिन हमें सफाईकर्मियों का इंतजार करना पड़ता है। पार्षद से कहो तो वो कह देते हैं कि सफाईकर्मी वीआइपी रूट पर लगे हैं और संख्या भी कम है। सरकार के यहां तो सफाई हो रही है और हमारी कॉलोनियों में बुरा हाल है।

Google source verification

जयपुर. कहने को तो राज्य के सबसे वीवीआइपी इलाके में रहते हैं। हमारे घर के पास राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बंगले हैं। लेकिन हमें सफाईकर्मियों का इंतजार करना पड़ता है। पार्षद से कहो तो वो कह देते हैं कि सफाईकर्मी वीआइपी रूट पर लगे हैं और संख्या भी कम है। सरकार के यहां तो सफाई हो रही है और हमारी कॉलोनियों में बुरा हाल है। जनता का ऐसा रोष राजस्थान पत्रिका के संवाद कार्यक्रम मेरा शहर, मेरा मुद्दा में देखने को मिला।बुधवार को केशव नगर स्थित सामुदायिक भवन में हुए संवाद कार्यक्रम में हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 47 से 51 के पार्षदों और लोगों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर लोग पार्षदों और निगम की कार्यशैली से नाराज थे। विपक्ष ने विकास न हो पाने का ठीकरा सत्ता पक्ष पर फोड़ खुद को बचाने का प्रयास किया।

जनता बोली: रोज हजारों लोग परेशान

दो वर्ष पहले चौमूं हाउस चौराहे पर गड्ढा हुआ था। अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। रोज हजारों लोग आने-जाने में परेशान होते हैं। लेकिन, निगम ने काम की गति को नहीं बढ़ाया।-राजेंद्र सिंह पंवार, अध्यक्ष, चौमूं हाउस वेलफयर सोसाइटी

आ रहा दूषित पानी

नलों में रोज दूषित पानी आ रहा है। जलदाय विभाग में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पार्षद को भी बता चुके। हर बार आश्वासन ही मिल रहा है। साफ पानी का इंतजार है।-सीताराम, सी-स्कीम

रास्ता नहीं खोल रही पुलिस

भारत जोड़ो मार्ग शुरू कर दिया। 80 फीसदी यातायात भी इसी से गुजर रहा है। इसके बावजूद 22 गोदाम बाजार की ओर आने वाले रास्ते को यातायात पुलिस खोल नहीं रही है।-संजय शर्मा, व्यापारी, 22 गोदाम व्यापार मंडल

सडक़ों का बुरा हालकॉलोनी की प्रमुख सड़क तो अच्छी है, लेकिन अंदर की गलियां खराब हैं। इनकी मरम्मत की जरूरत है। बरसात के बाद सड़कों का बुरा हाल है। दिवाली से पहले इन सड़कों का काम हो जाए तो बेहतर रहेगा।

-मनोज कौशिक, केशव नगर