– पाली जिले के सादड़ी में अलसुबह तीन बजे से लगातार बारिश का दौर
– सड़कों पर बह निकला पानी का दरिया
जयपुर। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में जमकर बारिश हो रही है। राजस्थान का ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जहां मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। राजधानी जयपुर में कल रात मानसूनी मेघ जमकर बरसे। वहीं आज सवेरे भी गुलाबी नगर में बादल छाए हुए हैं। वहीं पाली जिले के सादड़ी में भी मानसूनी मेघ आज सवेरे जमकर बरसे। अलसुबह तीन बजे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे सड़कों पर दरिया बह निकला। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर प्रदेश में अभी जारी रहेगा।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज पाली, अजमेर, जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में गजर के साथ बारिश हो सकती है। गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे से धूप-छांव वाली िस्थति है। बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं पाली जिले के सादड़ी में आज अलसुबह से ही बारिश झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे सड़कों पर दरिया बह निकला। जलसंसाधन विभाग का घोडाधड़ा बांध व जूणामालारी बांध ओवरफ्लो हो गए। जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता गोविंद सोतवाल ने बताया, घोडाधड़ा बांध का गेज 15 फीट तक पहुंच गया है। इसी प्रकार जूणामालारी बांध का गेज 17.50 फीट तक पहुंच गया है। सादडी पालिका क्षेत्र और ग्राम्यांचल भादरास, मादा, राजपुरा, माण्डीगढ़ में सुबह 3 बजे से खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी है।