22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

MSP पर सरसों और चने की खरीद के लिए 20 मार्च से किसान करवा सकेंगे पंजीयन

जयपुर। सरसों और चने की समर्थन मूल्य ( Mustard and Gram Minimum Support Price) पर खरीद के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) शुरू किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 17, 2023

जयपुर। सरसों और चने की समर्थन मूल्य ( Mustard and Gram Minimum Support Price) पर खरीद के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) शुरू किया जाएगा। किसान को उपज बेचान के लिए पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केन्द्र ग्राम सेवा सहकारी समिति क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर उपलब्ध रहेगी। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि समर्थन मूल्य पर रबी सीजन 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में चना खरीद का 6.65 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का 15.19 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है।
यह फॉर्म भी देने होंगे
ऑनलाइन पंजीयन करते समय किसान को जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं गिरदावरी की प्रति पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। किसान को आधार आधारित बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन पर पंजीयन करवाना होगा।
सभी किसान अपना मोबाईल नम्बर आधार में लिंक करवा ले, जिससे किसानों को समय रहते तुलाई की तारीख की सूचना प्राप्त हो सके। किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नम्बर को अंकित करें ताकि खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड में यदि कोई विसंगति नही रहे ताकि भुगतान के समय परेशानी ना हो।
एक मोबाइल नंबर पर ही होगा पंजीयन
आंजना ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जाएगा और पंजीयन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर वरीयता के अनुसार तुलाई के लिए दिनांक और जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जाएगा और इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
टोल फ्री नंबर भी किया जारी
प्रबंध निदेशक राजफैड उर्मिला राजोरिया ने बताया कि निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 5450 रुपए और चना 5335 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदंडों के अनुसार तैयार कर लाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध किसी प्रकार की समस्या न हो, तो टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं।