जयपुर। भरपूर बरसात व मौसम तंत्र के ठीक रहने से करौली जिले में इस बार सरसों की बंपर पैदावार हुई है। बेहतर फसल उत्पादन के कारण कैलाशनगर स्थित जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी सरसों से गुलजार है। दूसरी ओर मौसम में परिवर्तन के बाद किसानों का रुझान खेतों की तरफ बन गया है। फसल कटाई कार्य जोरों पर चल रहा है। स्थिति यह है कि किसानों को 25 से 300 रुपए की पगार देने के बावजूद मजदूर नहीं मिल रहे। इधर, मंडी में सरसों की आवक में तेजी बनी हुई है। कृषि विभाग के सूत्रों के कोहरा व पाला नहीं पड़ने से सरसों की फसल में गत वर्ष के मुकाबले इस बार पकाव भी अच्छा रहा। इस बार 80 हजार 200 हेक्टेयर भूमि में सरसों की फसल की बुवाई की गई थी।