20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर शेर सिंह धाधरैन गिरफ्तार

सांगानेर थाना पुलिस ने कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जयपुर कोटा सहित राजस्थान के अन्य जगहों से करीब आधा दर्जन लग्जरी कार चुराने की वारदात कबूली है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 27, 2023

जयपुर।
सांगानेर थाना पुलिस ने कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जयपुर कोटा सहित राजस्थान के अन्य जगहों से करीब आधा दर्जन लग्जरी कार चुराने की वारदात कबूली है। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और पुलिस कस्टडी से भागने और धोखाधड़ी सहित अन्य 44 मुकदमें दर्ज है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा धाधरैन बयाना भरतपुर का रहने वाला हैं। इस संबंध में परिवादी प्रेम कॉलोनी सांगानेर निवासी चन्द्र प्रकाश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी जिसे कोई चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाप्रभारी महेन्द्र सिंह, एएसआई जगदीश नारायण, कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास लगे सैकड़ों कैमरों को खंगालने के बाद कुलदीप फौजी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार बरामद कर ली थी। आरोपी शेर सिंह धाधरैन के अन्य साथी कुंजी गुर्जर सहित चार बदमाश पहले गिरफ्तार हो चुके है। पूछताछ में सामने आया कि गाड़ी उन्होंने हार्डकोर वाहन चोर शेर सिंह धाधरैन के साथ चुराई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।