जवाहर कला केंद्र के अधिकारियों द्वारा राजस्थान का पैसा नवरस के नाम पर बाहर के कलाकारों पर लुटाने के आरोपों को लेकर रंगमंच के चित्रकारी के एवं संगीत के कलाकार जवाहर कला केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। कलाकारो ने आरोप लगाया कि जवाहर कला केंद्र में भाजपा सरकार के समय हुई राजनीतिक नियुक्ति जिसमें दिल्ली से आयातित महानिदेशक के पद पर पूजा सूद को और अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर अनुराधा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन राजस्थान के कलाकारों के प्रति दोनों अधिकारी गैर जिम्मेदार साबित हुए और जवाहर कला केंद्र जो कला का मंदिर था ,उसको भाग पांच सितारा रेस्टोरेंट का स्वरूप दे दिया गया। इन तमाम व्यवस्थाओं और जवाहर कला केंद्र में हुई आर्थिक अनियमितताओं के विरोध में कलाकारों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कलाकारो ने कला के इस नामी प्रतिष्ठान की दशा सुधारने की मांग की।