31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

किशनपोल विधानसभा सीट…उत्साह-उमंग के साथ दिखा वोट का जोश

मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी सीट पर लोगों का उत्साह दिन भर देखने को मिला। सुबह सात बजने के साथ ही मतदान के लिए मतदाताओं की बूथ पर कतार लगना शुरू हो गई। दोपहर तक चुनावी महौल बन चुका था। मतदाताओं में सर्वाधिक उत्साह सुबह नौ बजे से 11 बजे तक देखने को मिला। दोपहर एक से तीन बजे तक भी 16.15 फीसदी लोगों ने मदाधिकार का प्रयोग किया।

Google source verification

मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी सीट पर लोगों का उत्साह दिन भर देखने को मिला। सुबह सात बजने के साथ ही मतदान के लिए मतदाताओं की बूथ पर कतार लगना शुरू हो गई। दोपहर तक चुनावी महौल बन चुका था। मतदाताओं में सर्वाधिक उत्साह सुबह नौ बजे से 11 बजे तक देखने को मिला। दोपहर एक से तीन बजे तक भी 16.15 फीसदी लोगों ने मदाधिकार का प्रयोग किया।


सीट पर 76.87 फीसदी मतदान हुआ। मदातन के दौरान दोनों दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक बढ़ते मतदान का सियासी नफा-नुकसान का हिसाब लगाने में लगे रहे। शाम के चार बजते ही दोनों दलों के एजेंटों ने बचे हुए मतदाताओं को बूथ तक लाने में जुट गए। कई जगह महिला मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई। बाबा हरिश्चंद्र मार्ग, पुरानी चुंगी से लेकर कायस्थों की बगीची, रामगंज बाजार में मतदान स्थल पर शाम तक कतारें लगी रहीं।

 

मतदान का ये रहा प्रतिशत

सुबह नौ बजे तक 07.56%
सुबह 11 बजे तक 26.04%
दोपहर एक बजे तक 41.7%
दोपहर तीन बजे तक 57.24%
शाम पांच बजे तक 70.89%
कुल मतदान 76.87%



मतदान के बाद ही शुरू हुआ हार-जीत का गणित
मतदान के बाद पार्टी कार्यालय पर प्रत्याशी और चुनावी रणनीतिकारों ने ही हार-जीत का गणित लगाना शुरू कर दिया। बूथ पर कितने मत पड़े। इसमें से कितने पक्ष और कितने विपक्ष में गए। इसकी पूरी जनकारी जुटाई।