राजस्थान में हेरिटेज टूरिज़्म Heritage Tourism को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है। बीकानेर, जयपुर, झुंझुनूं, शेखावाटी, सीकर सहित कई जिलों की ऐतिहासिक हवेलियों को अब नया जीवन मिलेगा। Pravasi Rajasthanis प्रवासी राजस्थानी इन Havelis हवेलियों के जीर्णोद्धार में आगे आ रहे हैं., जबकि राजस्थान सरकार Heritage Tourism को मजबूत बनाने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रही है।