जयपुर। प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों ने अभी तक कई कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है। ऐसे में जिन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है उन कक्षाओं के विद्यार्थिरूों को भी एक बार प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
कॉलेज आयुक्त आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि छात्र संघ चुनाव 2018 में छात्र संघ पदाधिकारी का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक विद्यार्थियों से नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट लिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद यदि कोई निर्वाचित पदाधिकारी परीक्षा परिणाम के कारण लिंगदोह समिति की अनुसार निर्वाचन की योग्यता पूरी नहीं करता है तो उसका निर्वाचन निरस्त हो जाएगा। पदाधिकारी फेल हो जाएगा तो उसका निर्वाचन निरस्त हो जाएगा।