टोंक रोड की तरफ पुरानी इमरजेंसी के पास जेएलएन मार्ग की लिंक रोड से सटकर बनाया जा रहा कार्डियक इमरजेंसी भवन पहला ऐसा निर्माण होगा, जो मुख्य भवन से पहले फ्रंट में होगा। लेकिन अस्पताल के फ्रंट में अब भी आवाजाही आसान नहीं है। जो अस्पताल में आने जाने वालों के लिए बाधा बने हुए हैं।