केरल समाजम सोसाइटी ने जयपुर में रह रहे दो केरलवासी प्रतिभाशाली बच्चे जयविन जॉय और ऐश्वर्या रवि की खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया है। समाज में के उप सचिव संजय कृष्णन ने बताया कि जयविन ने दिल्ली में राष्ट्रीय एमएमए प्रतियोगिता में 61 किलोग्राम वर्ग में चैंपियन बना और ऐश्वर्या ने पाई ओलम्पिक 2023 में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। समारोह में सोसाइटी अध्यक्ष वेणुकुट्टन, सचिव रमेशन, उपाध्यक्ष जोय जैकब ने खिलाडिय़ों के साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया।