जयपुर। मानसागर के सामने राजस्थान हाट आयोजित में शुक्रवार से तीन दिवसीय ’56 भोग उत्सव-2022′ शुरू होने जा रहा है। इसका उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख ने बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया। पारख ने बताया कि उत्सव में राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रसिद्ध मसालों, मिठाइयों, नमकीन, विशिष्ट खाद्य पदार्थों एवं रसोई से जुड़े परम्परागत, प्राकृतिक एवं आधुनिक उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।