तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है. गौरतलब है कि इस बिल को लेकर लंबे अरसे से बहस चल रही थी. जो बिल पास होने के बाद भी रूकने का नाम नहीं ले रही. अभी भी कई पार्टियां इसका विरोध कर रही है. वही मुस्लिम समुदाय का कुछ वर्ग भी इसके विरोध में खड़े है. लेकिन बिल के विरोध थोड़ा अलग और हैरानीभरा है क्योकि ये वर्ग तीन तलाक का तो शुरू से विरोध कर रहे है. वही जब सरकार ने इस कुप्रथा का अंत करने के लिए कानून बनाया तो ये वर्ग इस कानून का विरोध कर रहे है. अब सवाल ये उठता है कि हकीकत में ये लोग इस कानून के विरोध में है या सिर्फ ये एक राजनीतिक विरोध मात्र है.