जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने आठ बीघा में विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। बगराना स्थित ग्राम लखेसरा में छह बीघा कृषि भूमि पर लक्ष्य विहार नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा पुराना बगराना में दो बीघा कृषि भूमि पर रिवर वैली नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दोनों ही जगह मिट्टी और ग्रेवल की सडक़ों के काम चल रहे थे। कुछ भूखंडों की बाउंड्रीवाल भी करवाने का काम चल रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया गया। काश्तकारों से कार्रवाई का खर्चा भी वसूल किया जाएगा।