कानोता। कस्बे सहित क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 9 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ हुई तेज बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश के चलते कानोता बांध में पानी की आवक हुई जिससे करीब 3-4 दिन बाद एक बार फिर लगभग 3 इंच चादर चली। जिसके कारण ढूंढ नदी में भी पानी आवक तेज हुई। वहीं नायला कानोता सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। नायला कस्बे के बिजली ग्रिड परिसर में पानी भर गया। जिससे करीब 2 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही। कानोता क्षेत्र में राजमार्ग किनारे कानोता थाने के सामने सर्विस रोड पानी से लबालब हो गया व नायला रोड सिनेमा घर के सामने भी पानी का दरिया बन गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी नहीं होने से दूसरे दिन भी सड़कों पर पानी भरा रहा।